Tarsem Baba murder case Police reach out to helpers of the shooters involved in the murder big update may come today in the case

Tarsem Baba murder case Police reach out to helpers of the shooters involved in the murder big update may come today in the case

Tarsem Baba murder case Police reach out to helpers of the shooters involved in the murder big update may come today in the case

एम सलीम खान प्रभारी संपादक कुमाऊं मंडल उत्तराखंड

ऊधम सिंह नगर : जिले के नानकमत्ता गुरुद्वारे में डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

धार्मिक डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मारकर मौत में मुंह में धकेलने वालों शूटरों को शरण देने वाले और फंडिंग करने वाले उत्तर प्रदेश के।

पांच संदिग्ध मददगारों के गिरेबान तक उधम सिंह नगर पुलिस के हाथ पहुच गए हैं, जिन्हें एस टी एफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक जल्द ही पुलिस इस मामले में आधिकारिक तौर पर इस मामले का पर्दाफाश कर सकतीं हैं।

हत्याकांड के इस जघन्य मामले में ये पहली सफलता पुलिस को मिली है, और मामले से जुड़ी हुई यह पहली गिरफ्तारियां हैं।

उधर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ के आग्रह पर पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं मंडल ने हत्या में।

शामिल फरार शूटरों पर इनाम की धनराशि 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई है।

एसटीएफ और एस ओ जी सहित राज्य की विभिन्न जांच एजेंसियों को बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल हत्यारों को लेकर हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड से पुर्व और बाद शूटरों जहां बैठे और शूटरों के रहने की व्यवस्था की गई उन जगहों पर पुलिस की टीमें ट्रेस कर चुकी हैं।

पुलिस मोबाइल फोन उपलब्ध कराने वाले, हत्या के लिए फंडिंग करने वाले निगोही शाहजहांपुर इलाके के संदिग्धों की गिरफ्तारी में लगी हुई है।

इसके अलावा बाबा तरसेम के संबंध में हर पल की अहम जानकारियां देने वाले को कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है।

जबकि अभी तक पुलिस के हाथ दोनों शूटरों तक नहीं पहुंच पाए हैं, पुलिस के आला अधिकारियों ने नानकमत्ता थाने में बहुत से संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।

एस टी एफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के निगोही शाहजहांपुर और बाजपुर कोतवाली इलाके में एस आई टी की टीम ने दबिश दी।

जबकि दोनों शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, वहीं उत्तर प्रदेश पंजाब सहित उत्तराखंड में शूटरों को फंडिंग करने वाले संदिग्धों पर पुलिस का शिकंजा कसा रहा है।

निगोही में हत्यारों को पनाह देने वाले और फंडिंग करने के संदेह में तीन लोगों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

इनसे हुई पूछताछ के बाद मामले से जुड़े अन्य सदियों की धर पकड़ करने में पुलिस मुस्तेदी से जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow