Lawyer told in front of CJI that single malt liquor is his favorite then what happened read this news

Lawyer told in front of CJI that single malt liquor is his favorite then what happened read this news

Lawyer told in front of CJI that single malt liquor is his favorite then what happened read this news

एम सलीम खान प्रभारी संपादक कुमाऊं मंडल उत्तराखंड

सुप्रीम कोर्ट ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के सामने एक वकील ने सिंगल माल्ट शराब का जिक्र कर दिया, बताया कि उन्हें सिंगल माल्ट पसंद है।

वकील ने सीजेआई की मौजूदगी में अपनी एडिनबर्ग शहर यात्रा का भी बखान किया,जो सिंगल माल्ट का मक्का है, एडिनबर्ग का बखान करते हुए उन्होंने शराब से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया दिया।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की संवैधानिक पीठ औधोगिक शराब बनाने बेचने और आपूर्ति में केन्द्र और राज्य के दरम्यान बंटवारे के मामले में सुनवाई कर रही है,इस संवैधानिक पीठ को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ लीड कर रहे हैं।

उनके साथ जस्टिस बीवी नागरत्ना जस्टिस जेबी परदीवाला जस्टिस हृषिकेश राय जस्टिस अभय एस ओक जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा।

जस्टिस आइंस्टीन जार्ज मसीह जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां इस पीठ में शामिल हैं।

फिलवक्त सुनवाई जारी है,इस पीठ के सामने ही वरिष्ठ वकील दिनेश दिवैदी अपना पक्ष रख रहे हैं, इस दौरान उन्होंने सिंगल माल्ट शराब को अपनी प्राथमिकता बताया।

बता दें कि मंगलवार 2 अप्रैल को भी इस मामले में सुनवाई चल रही थी, इसी दौरान दिनेश दिवैदी ने अपने रंगीन बाल के लिए माफी मांगी थी।

उन्होंने कहा था मेरे रंगीन बालों के लिए माफी , ये होली की वजह से हुआ है,आस पास बहुत सारे बच्चे और पोते पोतियों होने का यही नुकसान है आप आपने आप को नहीं बचा सकते हैं।

इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी उनसे मजाक करने लगे, सीजेआई ने पूछा था "इसका शराब से तो कोई लेना देना नहीं।

इस पर दिनेश ने हंसते हुए कहा था। "ऐसा होता है, मैं मानता हूं कि होली का मतलब आंशिक रूप से शराब है, मैं व्हिस्की का प्रशंसक हूं,।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow