14 अप्रैल को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती दीपक सागर

Dr B R Ambedkar Jayanti will be celebrated with great enthusiasm on 14th April Deepak Sagar

14 अप्रैल को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती दीपक सागर

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर : 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी संविधान लेखक डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती।

पूर्व की शहर के मुख्य मार्गों से झांकियों के साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य गदरपुर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे शिरकत करेंगे।

यह जानकारी घास मंडी स्थित अंबेडकर पार्क में एक प्रेस कांफ्रेंस में डा भीमराव अम्बेडकर युवा मंच रुद्रपुर के संयोजक दीपक सागर ने दी।

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित सभी राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों को भी अभिमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को अपराह्न 2 बजे रविवार को शोभायात्रा का आयोजन घास मंडी स्थित पानी की टंकी से किया जाएगा। जिसमें 1500 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे।

समाजसेवी संजीव गुप्ता ने बताई रूपी रुप रेखा

समाजसेवी संजीव गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा रुद्रपुर शहर के वार्ड नंबर 36 घास मंडी निकट पानी की टंकी से शुरू होते हुए अग्रसेन चौक।

मुख्य बाजार से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक से गल्ला मंडी।

काशीपुर रोड से इन्द्र चौक नैनीताल हाइवे से गांधी पार्क स्थित बीआर अंबेडकर पार्क पहुंचेगी जहां शोभायात्रा का सम्पन्न होगा।

संयोजक दीपक सागर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे सहित प्रबुद्धजनो को सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बीते सालों से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा बाबा साहेब अम्बेडकर की नीतियों एवं कृतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत सुंदर सुंदर झांकियों को भी इसमें समावेश होता है।

अनुसूचित जाति समाज के साथ साथ इसमें सभी वर्गों एवं समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

निर्वतमान पार्षद रंजीत सिंह सागर ने कही ये बातें

निवर्तमान पार्षद रंजीत सिंह सागर ने बताया कि समाज में उम्दा काम करने वाले महानुभावों को डा भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के द्वारा हर साल सम्मानित भी किया जाता है।

इस शोभायात्रा से हम हर समाज में बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को सभी जन समुदाय तक पहुंचने का काम कर रहे हैं।

और बाबा साहेब द्वारा समाज हित देश हित में जो काम किए गए हैं उनको जन जन तक पहुंचते का भरसक प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में डा बीआर अंबेडकर की इस आयोजित शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग हिस्सा लेते हैं।

इस साल भी बाबा साहेब की जयंती पर शोभायात्रा में हजारों लोग प्रतिभाग करेंगे।

मंच के संयोजक दीपक सागर ने नव युवा मंच के सभी पदाधिकारी विभिन्न संगठनों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि।

सभी इस कार्यक्रम में शामिल हो वही उन्होंने बताया कि शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक दलों द्वारा स्वागत भी किया जाएगा।

निवर्तमान पार्षद रंजीत सिंह सागर ने पूर्व मेयर रामपाल सिंह पर जाड़े ये आरोप

वार्ड नंबर 36 के पूर्व पार्षद रंजीत सिंह सागर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निवर्तमान भाजपा मेयर रामपाल सिंह पर खेड़ा।

स्थित बीआर अंबेडकर पार्क की आंसू बहाती दशा को लेकर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि खेड़ा स्थित बीआर अंबेडकर पार्क की जर्जर हालत में सुधार लाने के मेयर रामपाल सिंह के कार्यकाल में बहुत सी बार पत्रचार किया गया।

लेकिन उन्होंने इस मामले को गंभीरता नहीं लिया, उनकी वजह से पार्क की हालत और भी जर्जर हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि मेयर अगर चाहते तो उस पार्क का सौंदर्य करण किया जा सकता था लेकिन उन्होंने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, और उनकी लापरवाही से अंबेडकर पार्क की दशा और भी ख़राब हो गई है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद पार्क के पुनः विकास हेतु जिला प्रशासन और नगर निगम के आला अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी संजीव गुप्ता, पार्षद रंजीत सिंह सागर, शैलेन्द्र कोली,राजू राजौरिया, प्रदीप सागर, हिम्मताराम कोली, सुशील सागर, सुरेश भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow